Poem on “Kharaab hai” in Hindi | प्यार में “हालत खराब है” हो जाने पर हिंदी कविता: हम अक्सर प्यार में बिछड़ जाने क बाद व्यक्ति को ग़लत-सलत समझ कर उसे ग़लत नजरिये से ही देखने लग जाते हैं, मगर बहुत बार सिचुएशन कुछ और होती है और हम उसको सिचुएशन के हिसाब से नहीं बल्कि अपने ही पॉइंट ऑफ़ वयु से समझते है जो शायद दुःख का बेहद बड़ा कारण बन जाता है !
लेकिन कई दफा जब आप स्तिथि को सामने वाले के नजरिये से देखते है और समझते है तो समझ में आती है जिससे आप उस व्यक्ति को और अच्छे से समझ पाते है । हालांकि, ये जरुरी भी नहीं है कि आपको इसमें सफलता मिले या आप ये कर पाए। लेकिन एक बात तो सच है कि आपको जिंदगी में एक अलग सा एहसास जरुर होगा। चाहे वह किसी की अच्छाई के बारे में हो या फिर किसी की बुरी आदतों के बारे में हो, आप महसूस जरूर कर सकेंगे। और वैसे भी देखा जाये तो हम सब इंसान है और हम सबको एक दूसरे की भावना को समझ कर उसकी कदर करनी चाइये !
प्यार में जुदाई मिलने पर भी यही बात लागू होती है। जुदाई का मतलब सिर्फ दर्द और दुख नहीं होता, बल्कि उसमें छुपे गहरे भावनाओं और यादों को समझना भी होता है। जब आप किसी को उसकी परस्तिथि की नजर से देखते हैं, तभी आप उसकी जुदाई का असली दुःख दर्द समझ सकते हैं।
इन्हीं सभी बातों को एक कविता के माध्यम से हमने कुछ बताने की छोटी सी कोशिश की है तो आइए देखते हैं….
यहां के हालत खराब है
जिस दिन से तुम गए हो
यहाँ के हालात खराब है,सबकी तबियत खराब है
सुना है बेसहारों का सहारा बनते थे तुम
फिर इस मामले में क्यूँ हमारा मुकद्दर खराब है..
अखरो ने खुद को समझा लिया है
एक लै,सुर,ताल मे सजा लिया है
ये सब देख कर हमारे जज्बात खराब है
थोड़े अल्फ़ाज़ खराब है,तो थोड़े हम भी खराब है..
बदनसीब कहें या खुशनसीब खुद को
तुम्हारा दिदार तो हुआ लेकिन पल्लू भर सरकने से
इक इल्तज़ा है उनकी महफिलों मे मत जाना
यहाँ सिर्फ मैं खराब हूँ,उनका तो पुरा कुनबा खराब है..
हर शख्स से इतनी नर्मी से पेश आना
तुम्हारे स्वभाव से ब्यां होता है
मगर हर किसी कि धड़कने इतनी गोर से मत सुना करों
इस दौर का तो बच्चा-बच्चा खराब है
समझते हो सबको खुद के जैसा तुम
तुम्हारी नियत साफ है तो क्या सबकी साफ है,
झुठा,फरेबी,आवारा न जाने क्या-क्या नाम दिये है
दुनिया वालों ने दीप लोहारी को
तुम भी ज़रा इससेबचके रहनाये बन्दा ही खराब है..
जिस दिन से तुम गए हो
यहाँ के हालात खराब है,सबकी तबियत खराब है
सुना है बेसहारों का सहारा बनते थे तुम
फिर इस मामले में क्यूँ हमारा मुकद्दर खराब है.!!
~कुलदीप सभ्रवाल
Yahaan Ke Haalat Kharaab Hai
Jis Din Se Tum Gye Ho Yahaan Ke Haalat Kharaab Hai
Sabaki Tabiyat Kharaab Hai..
Phir Is Maamale Mein Kyoon Humara Mukaddar Kharaab Hai.
Akharo Ne Khud Ko Samajha Liya Hai
Ek Lai,Sur,Taal Me Saja Liya Hai
Ye Sab Dekh Kar Humare Jajbaat Kharaab Hai
Thode Alfaaz Kharaab Hai,To Thode Ham Bhee Kharaab Hai..
Badanaseeb Kahen Ya Khushanasib Khud Ko
Tumhara Didaar To Hua Lekin Palloo Bhar Sarakane Se
Ik Iltaza Hai Unakee Mahaphilon Me Mat Jaana
Yahaan Sirph Main Kharaab Hoon,
Unaka To Pura Kunaba Kharaab Hai..
Har Shakhs Se Itanee Narmee Se Pesh Aana
Tumhaare Svabhaav Se Byaan Hota Hai
Magar Har Kisee Ki Dhadakane Itanee Gor Se Mat Suna Karon
Is Daur Ka To Bachcha-Bachcha Kharaab Hai.
Samajhate Ho Sabako Khud Ke Jaisa Tum
Tumhaaree Niyat Saaph Hai To Kya Sabakee Saaph Hai,
Jhutha,Pharebee,Aavaara Na Jaane Kya-Kya Naam Diye Hai
Duniya Vaalon Ne Deep Lohaaree Ko
Tum Bhee Zara Isase Bachake Rahana Ye Banda Hee Kharaab Hai..
Jis Din Se Tum Gye Ho Yahaan Ke Haalaat Kharaab Hai,
Sabakee Tabiyat Kharaab Hai
Suna Hai Besahaaron Ka Sahaara Banate The Tum
Phir Is Maamale Mein Kyoon Hamaara Mukaddar Kharaab Hai.!
Writer by-Kuldeep Samberwal
-
सबसे अच्छी हिंदी कविता कौन सी है?
प्यार में हालात खराब है।
-
कौन कहता है कविता?
एक भावनाओं को समझने वाला इंसान जो कि शब्दों को एक लै में पिरोकर दिलों के जज्बात लिखता है जिसे कवि कहा जाता है।
नोट:-
तो बताइये दोस्तों आप सभी को हमारी हिंदी कविता / Poem on “Kharaab hai” in Hindi | प्यार में “हालत खराब है” हिंदी कविता कैसी लगी :- अगर हमारे द्वारा कोई भी शब्द गलत लिखा गया है या फिर आपको हमारी इस कविता में कोई भी लाइन अच्छी या बेहद अच्छी लगी है तो उसके बारे में आप हमे कमेंट करके बता सकते है | इसी तरह या फिर और नई-नई कविता,आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहे | और आप इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर करते रहे |
बेहतरीन हिंदी काव्य कविता और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी साइटapnokdiary.comपर आपका स्वागत है अगर आपको पढ़ने के बाद कोई भी Post अच्छी लगे तो Please Post को ,शेयर,लाइक और कमेंट करे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमारी साइटSapnokidiary.com पर Visit करने के लिए…
धन्यवाद