Friendship Day 2024 Best Wishes

By admin

Updated on:

Friendship Day 2024 Wishes

Friendship Day 2024 Wishes, Shayari, Quotes, Status, in Hindi:-

मित्रता दिवस (Friendship Day) हर साल अगस्त मे आने वाले पहले सप्ताह के पहले रविवार को मनाया जाता है, जो दोस्ती के रिश्ते को मजबूत बनाने और एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान कि भावना को बढ़ाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य अपनी दोस्ती का सम्मान और प्यार दिखाना होता है ताकि दोस्ती का ये रिश्ता और भी मजबूत बना रहे।

दुनिया में सबसे अद्भुत तथा अनोखा बंधन दोस्ती का ही होता है; चाहे सुख हो या दुख,अच्छे साथी हमेशा आपका साथ देते हैं और कभी छोड़कर नही जाते है। आप इस खास अवसर पर अपने दोस्तों को धन्यवाद देने के लिए उनके साथ कुछ खास संदेश, शुभकामनाए दे सकते हैं।

Friendship Day Status 2024 : Happy Friendship Day in Hindi Status:-

सचे दोस्त हमेशा आपके साथ रहते हैं, चाहे जो हो जाए। जब हमारे जीवन में तनाव या परेशानियों का समय आता तो यही दोस्त भावनात्मक रूप से हमेशा हमारा साथ देते हैं और वातावरण को शांत करते हैं जिनसे हर तरह कि सिचुएशन के बारे में बात करने का मन होता है। सचे और अच्छे दोस्तों पर हमेशा अपना विश्वास बनाये रखे और कभी उनका विश्वास भी न टूटने दे हैं, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों।

Friendship Day 2024 की शुभकामनाएं:-

आप सभी को इस फ्रेंडशिप दिवस कि शुभकामनाए। हम आपके साथ इस बार जो बचपन की दोस्ती होती है और जो बचपन में उनके साथ मोज मस्ती होती उसके बारे में एक हिंदी कविता के माध्यम से आपके बचपन के कुछ याद दिलाना चाहेंगे। एक सच्ची दोस्ती का अंत कभी नहीं होता; यह समय के साथ और भी मजबूत होती जाती अगर निभाने वाला दिल से निभाता है तो।

Friendship Day-2024 Hindi Poem
Friendship Day-2024 Hindi Poem

मैंने जिया है दोस्तों के साथ जो जमाना वो जमाना लिख रहा हूँ

अफसाना लिख रहा हूँ,
मैंने जिया है दोस्तों के साथ जो जमाना वो जमाना लिख रहा हूँ,

हंसते थे गाते थे,
तोड़कर खेतों से जामुन भाग जाते थे,

जिन शरारतों के कारण खाई थी जो मार,
उस मार के तराने लिख रहा हूँ,

मैंने जिया है दोस्तों के साथ जो जमाना वो जमाना लिख रहा हूँ,

खेलने का शोक था,
घर के बहार एक बहोत बडा चोंक था,

टाईम टेबल बनाते थे,
जहा सब मेरे दोस्त खेलने को आते थे,

बस उसी दौर के परवाने लिख रहा हूँ,

मैंने जिया है दोस्तों के साथ जो जमाना वो जमाना लिख रहा हूँ,

सुबह-सुबह उठ जाते थे,
एक-दुसरे को आवाज लगाते थे,

स्कूल में सब मिलकर ही जाते थे,
न कोई भेद भाव था ऐसा मेरा (लोहारी राघो) गाँव था,

जिसके मैं फसाने लिख रहा हूँ,

मैंने जिया है दोस्तों के साथ जो जमाना वो जमाना लिख रहा हूँ,

हर तरफ मासूमियत कि हरियाली थी,

मेरे दोस्तों कि तो दुनिया दीवानी थी,

ऐसे ही दोस्तों कि दोस्ती कि यादों से भरे हुए,
तहखाने लिख रहा हूँ,

मैंने जिया है दोस्तों के साथ जो जमाना वो जमाना लिख रहा हूँ,

दिल कि दुरिया पल मे भुलाते थे,

लेकर मुहँ मे अंगुठा सारे गिले सिकवे मिटाते थे,

देख कर हमारी दोस्ती,
दुश्मन भी दोस्ती के लिए हाथ मिलाते थे,

ऐसी ही प्यार भरी खूबसूरती के नजराने लिख रहा हूँ,

मैंने जिया है दोस्तों के साथ जो जमाना वो जमाना लिख रहा हूँ.!!

हमारे द्वारा Friendship पर लिखी गई यह हिंदी कविता कैसे लगी प्लीज दोस्तो शेयर एंड कमेंट करके जरूर बताये ताकि हम और बेहतरीन-बेहतरीन कविता लिख सके | और भी पढ़े:-https://sapnokidiary.com/teri-dosti-short-hindi-poem/https://sapnokidiary.com/berojgar-ki-yari/

Friendship का असली मतलब क्या है?

दोस्ती का असली मतलब है बिना स्वार्थ के किसी का साथ देना।

सच्चा दोस्त कैसे पहचाना जाए?

सच्चा दोस्त वो होता है जो बुरे समय में भी आपके साथ खड़ा र

दोस्तों के साथ समय बिताने का महत्व क्या है?

दोस्तों के साथ समय बिताने से खुशी और मानसिक शांति मिलती है।

Note:-

इसी तरह और भी बेहतरीन-बेहतरीन हिंदी, हरियाणवी, या पंजाबी भाषा मे प्रेरक, सामाजिक, प्रेम, एकतरफा प्यार, और ब्रेकअप, जीवन शैली आदि में लिखी गई, काव्य कविता और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी साइट Sapnokdiary.com/ पर आपका स्वागत है अगर आपको पढ़ने के बाद कोई भी Post अच्छी लगे तो Please Post को ,शेयर,लाइक और कमेंट करे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमारी साइट(Sapnokidiary.com) पर Visit करने के लिए…

New Post:-

About-us

Leave a Comment