Shaheed Beta in Hindi Best Poem | शहीद बेटा हिंदी कविता

By admin

Updated on:

Shaheed Beta in Hindi Best Poem

Shaheed Beta in Hindi Best Poem | शहीद बेटा हिंदी कविता:- नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपनी कविता के माध्यम से उस मां के दर्द को बताने की कोसिस कर रहे हैं जिस मां का सिर्फ एक ही बेटा था और वो भी जंग में शहीद हो गया सोचिए जरा उस मां के दिल पर क्या बीत रही होगी जिस मां का सिर्फ एक बेटा हो और भी देश की लिए अपने जीवन का हँसते -हँसते बलिदान कर जाये कितना महान होगा वो बेटा जिस के कारन माँ-बाप का सिना हमेशा गर्व से चोड़ा होता है।

Shaheed बेटे, वह अनमोल रत्न होते है जो अपनी मातृभूमि के लिए अपना जीवन दे जाते है। उनकी कुर्बानी देश पर बहोत बड़ा कर्ज होती है। जब ऐसे बेटे माँ की गोद से उठकर सैनिक वर्दी पहन लेते है, तब उनकी माँ का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। हाँ माँ उन्ही पर गर्व करती है, लेकिन उसके मन में कभी न दिखने वाला भय भी बना रहता है। वह जानती होती है कि उसका लाल देश के लिए किसी दिन मर भी सकता है लेकिन वह उस डर को अपने बेटे के वीर-बहादुर होने के कारन किसी के सामने कभी दिखाती नहीं है।

हमारे देश में ऐसी महान माताओं के लिए महाकवि तुलसीदास जी ने कुछ पक्तियाँ कहि है –

जननी जने तो भक्त जन कै दाता कै सूर, नहीं तो जननी बांझ रहै व्यर्थ गवावहिं नूर इस दौहे के अनुसार जननी भक्त, दानी या सूरमा पैदा करें, अन्यथा अपना नूर न गंवाए।

Shaheed बेटो की साहस भरी कहानियाँ आज भी हर उस गाँव की गलियों में गूँजती होगी जिस गांव शहर के वो रहे होंगे। जब वो अपने दुश्मनों का सामना किया करते है, तो वो बिलकुल भी भयभीत नहीं होते होंगे क्योकि उनकी एकमात्र इच्छा यही होती होगी की अपने देश पर मर मिट जाना है। उनकी शहादत ने हर माँ-बाप तथा पूरे गाँव और देश को गर्वित करने का ये महान काम किया होता है। अब वह सिर्फ किसी एक बेटे नहीं, बल्कि पूरे देश के बेटे हो जाते है।

ऐसे ही महान Shaheed बेटो के बारे में इन्हीं सभी बातों को एक कविता के माध्यम से हमने आपको कुछ बताने की छोटी सी कोशिश की है तो आइए देखते हैं….

Desh Bhakti Kavita in Hindi | शहीद बेटा हिंदी कविता 

Shaheed Beta
Shaheed Beta/sapnokidiary.com/

इस भरी महफिल में

मैं वो बात कहुंगा जो आज तक किसी ने

ना कही होगी और ना ही किसी ने सही होगी

जिस माँ का सिर्फ एक बेटा

“Shahees”

भला वो माँ कैसे रही होगी

शहीद बेटा

और बेटे बिन बाप कंगाल

भला ऐसे बाप के दिल पे क्या बित रही होगी

बचपन से जो बहना

अपना हक का खिलाती आई

ये खबर सुनकर ही यारों वो तो जिते-जी मर गई होगी

जिस माँ का सिर्फ एक ही बेटा

“Shaheed”

भला वो माँ कैसे रही होगी

देश के लिए दी शहादत जिसने अपनी जान कि

फिर क्यों एक शहीद की और आम एक्सिडेंट मे मिलने वाली राशि इन लोगों ने समान कि

ऐसी सिचुएशन मे उस शहीद की आत्मा

ये बातें अपमान कि

चिख-चिख कही होगी..

जिस माँ का सिर्फ एक ही बेटा

“शहीद”

ए-दीप अब तू ही बता भला वो माँ कैसे रही होगी.!!

~कुलदीप सभ्रवाल

“ये खबर सुनकर ही यारों वो तो जिते-जी मर गई होगी
जिस माँ का सिर्फ एक ही बेटा वो भी शहीद”

अंत में दोस्तों बस इतना ही कहेंगे की Shaheed बेटे देश के वह अनमोल रतन होते हैं जो अपनी मातृभूमि के लिए अपने इसअनमोल जीवन को बलिदान कर जाते हैं ना वह यह देखते हैं कि हमारे घर में बहन है बेटी है वह कुछ नहीं देखते वह सिर्फ और सिर्फ अपने देश प्रेम के लिए अपने आप को बलिदान कर देते हैं और ऐसे महान देश के ऐसे महान सपूतों पर देश अंतकाल तक कर गौरव का अनुभव करता रहेगा और मां-बाप भी ऐसे वीर सपूतों के लिए हमेशा ही गौरव महसूस करते हैं।

ऐसे बेटों की कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकते और ना ही किसी के आगे अपना दुख रोकर सुना सकते हैं क्योंकि उन्होंने अपना बेटा देश के लिए बलिदान किया है ना कि किसी एक व्यक्ति के लिए ऐसे बेटों की शहादत पर वह आंसू तो नहीं बहा सकते मगर अंदर ही अंदर उनका कलेजा इतना छल्ली हो जाता है कि वह किसी को अपना दुख दिखा भी नहीं सकते शाहिद बेटे के मां-बाप बहन भाई रोते रहते हैं अंदर ही अंदर मगर किसी को एक आंसू तक गिराकर नहीं दिखाते।

ऐसे महान वीर शहीदों का हमे कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए और न ही किसी और को करने देना चाहिए तथा हमेशा ही ऐसे Shaheed परिवारों का आदर-सत्कार की नजरो से देखना चाहिए।

नोट:- 

तो बताइये दोस्तों आप सभी को हमारी हिंदी कविता /Poem on Emotional Feeling | Shaheed Beta in Hindi Poem | “शहीद बेटा हिंदी कविता” हिंदी कविता कैसी लगी :- अगर हमारे द्वारा कोई भी शब्द गलत लिखा गया है या फिर आपको हमारी इस कविता में कोई भी लाइन अच्छी या बेहद अच्छी लगी है तो उसके बारे में आप हमे कमेंट करके बता सकते है |इसी तरह या फिर और नई-नई कविता,आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहे |और आप इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर करते रहे…

बेहतरीन हिंदी काव्य कविता और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी साइट sapnokdiary.com पर आपका स्वागत है अगर आपको पढ़ने के बाद कोई भी Postअच्छी लगे तो Please Post को ,शेयर,लाइक और कमेंट करे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमारी साइट पर Visit करने के लिए…
धन्यवाद

Read More

About-us

Leave a Comment